CM योगी के कड़े रूख से उड़े अधिकारियों के होश, सभी जिलों के DM-SSP तलब, पहली बार मोबाइल…

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में रेप की पांच बड़ी घटनाओं से प्रदेश के कानून व्यवस्था की किरकिरी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गए हैं। 

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलों के डीएम और एसएसपी की बैठक बुलाई है। इस बैठक की खास बात यह है कि मीटिंग हॉल में जाने से पहले सारे अधिकारियों के मोबाइल फोन बाहर ही जमा करा लिए गए। मोबाइल जमा करने से पहले उनके मोबाइल पर जिले के नाम और पद की स्लिप भी चस्पा की गई। बताया जा रहा है कि बैठक में कई अधिकारियों को फटकार लगाई जा सकती है, ऐसे में कोई मीटिंग का विडियो या तस्वीरें बनाकर वायरल न करे इसलिए हर किसी का मोबाइल जमा करा लिया गया है। 

बता दें योगी प्रदेश में फीडबैक टूर करने जा रहे हैं। उससे पहले वह उन सभी के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। कल ही उन्होंने महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

Comments (0)
Add Comment