प्रतापगढ़ में बेपटरी हुई मालगाड़ी

प्रतापगढ़ — जंक्सन के पश्चिमी आउटर पर मालगाड़ी पटरी से उतर गयी। जिसकी सूचना मिलते ही आधिकारियों में हड़कम्प मच गया।

मालगाड़ी पर गिट्टी लदी थी जो लखनऊ की ओर से आ रही थी। मालगाड़ी जैसे जंक्सन के पश्चिमी केबिन के पास ट्रैक चेंज करने के लिए पीटी 145 पर लाइन चेंज की गई तो इंजन धड़धड़ करता हुआ आगे बढ़ गया।

29 बोगियां गुजरने के बाद 30वीं बोगी के चार पहिये तेज आवाज के साथ ट्रैक से छिटक कर नीचे आ गए और तेज आवाज के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे जिसके चलते ट्रैक के किनारे रिहायशी मकानों से अनहोनी की आशंका में लोग घरों से बाहर आ गए। लोगो ने शोर मचाकर पायलट को सचेत किया तब जाकर मालगाड़ी रुकी।

हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई। ट्रैक से बोगी उतरने के चलते लगभग पांच सौ मीटर की पटरियो के लॉक और चाबियां छिटक कर दूर जा गिरे जिसके चलते पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे क्रासिंग पर मालगाड़ी खड़ी होने के चलते जेलरोड़ और शहर का सम्पर्क बाधित हो गया जिसके चलते लोग मालगाड़ी के ऊपर से जानजोखिम में डालकर पार होते रहे।

गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले एक साल में लगभग आठ बार जंक्सन के आसपास डिरेलमेंट की घटनाएं हो चुकी है। घटना के बाद  विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौके पहुच गए और रूट को खाली कराने की मसक्कत में जुट गए।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Comments (0)
Add Comment