विद्युत विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, मचा कोहराम

एटा–जनपद में विधुत विभाग की लापरवाही रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र का है जहा आज ग्राम रघुपुर में एक 27 वर्षीय युवक की विद्युत पोल से चिपककर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक अनिल कुमार पुत्र भंवर पाल मोबाइल पर बात करते-करते टहल रहा था तभी गांव में ही लगे एक विद्युत पोल से टच होकर बात करने लगा। ऐसे में विद्युत पोल में पहले से ही विधुत करंट उतर आने से युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने से मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही भाई परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विधुत विभाग के जेई,एसडीओ,लाइनमैन सबको लट्ठे में करेंट सही कराने की कम्प्लेंट की गई लेकिन अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ है। उनकी किसी ने एक ना सुनी, शायद आज अगर वो लट्ठा सही होता तो युवक की जान ना जाती और वो हमारे बीच होता।

विभाग द्वारा इसका जिम्मेदार उन्होंने विद्युत विभाग को ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं मौत की सूचना मिलने पर एसडीएम पीएल मौर्य ने बताया कि मौके पर इलाका पुलिस और राजस्व अधिकारी, विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। शव को कब्जे में लेकर उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

electricity department etah
Comments (0)
Add Comment