पेंट की दुकान में लगी भीषण आग,50 लाख से ज्यादा का नुकसान

अंबेडकरनगर —  अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नई सड़क पर स्थित राज पेंट हाउस की दुकान पर भीषण आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान हो गया .हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आग इतनी भयानक थी कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का पानी आग बुझाने में खत्म हो गया. वहीं मौके पर फायर कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करने में जुटे रहे. इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.

दरअसल जिस गोदाम में आग लगी थी उस गोदाम में घुसने के लिए कोई रास्ता नहीं था.जिससे फायर कर्मी बाहर से ही आग बुझाने का प्रयास करने में लगे रहे. हालांकि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है. वही आग से 50 लाख से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

(रिपोर्ट -कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकर नगर) 

Comments (0)
Add Comment