अगले 24 घंटे में आ सकता है चक्रवाती तूफान, 8 राज्यों में अलर्ट

अलगे 24 घंटे देश को भारी पड़ने वाले है. मौसम विभाग की माने अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान (Cyclonic) आने की आशंका है. इसके चलते ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मेघालय समेत 8 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें..नींद से जागी योगी सरकार, अब कर रही है काम…

150 किलोमिटर प्रति घंटे की होगी रफ्तार…

इस तूफान को एमफन नाम दिया गया है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कम दबाव का एक क्षेत्र देखा गया. ये अगले 24 घंटों में तूफान (Cyclonic) का रूप ले सकता है. मौसम विभाग ने तूफान के दौरान समुंद्र में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया है. जबकि मैदारी क्षेत्रों में यह रफ्तार 115 किलोमीटर हो सकती है.

वहीं ओडिशा में एम्फन तूफान (Cyclonic) के संभावित खतरे को देखते हुए 12 पटीय जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है और इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. जबकि समीक्षा बैठक के दौरान जिलाअधिकारियों से वैकल्पिक आश्रय गृहों की व्‍यवस्‍था करने को कहा है.

ये भी पढ़ें..Video: ग्राहक के लिए आपस में भिडे व्यापारी, फिर जमकर चले लाठी डंडे

alertCycloniclatest newsचक्रवाती तूफान
Comments (0)
Add Comment