corona: शर्मनाक ! कोरोना जंग में भगवान सामान डॉक्टरों के साथ ये कैसा व्यवाहर

कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही है

इन दिनों पूरी लगभग पूरी दुनिया कोरोना (corona) की चपेट में। वहीं भारत इस इससे अछूता नहीं है, जिसको लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा। जबकि कोरोना (corona) जैसी बीमारी को लेकर यहां हर तरफ मरीजों के इलाज लगे डॉक्टर या कहे स्वास्थ्यकर्मी जिनकी पूरे देश में सराहना हो रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिदायत किए जाने के बावजूद भी मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है।

उपद्रवियों ने बैरिकेड्स भी तोड़ डाले

बता दें कि यहां के टाटपट्टी बाखल में कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी जान बचाकर भागे। यही नहीं उपद्रवियों ने बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। हालांकि पुलिस ने इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद हमला करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

ये भी पढ़ें..लखनऊ: इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक टेक्नोलॉजी ने Mayor को सौंपी 5 लाख की सहयोग राशि

जांच करने पहुंची थी टीम

दरअसल छत्रीपुरा टीआई के अनुसार, घटना टाटपट्टी बाखल की है। सिलावटपुरा में एक कोरोना (corona) पॉजिटिव की मौत के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही है। संदिग्धों की जांच की जा रही है। इसी दौरान यहां लोगों ने पथराव कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक महिलाकर्मी ने पुलिस को बताया कि बुधवार को एक पॉजिटिव केवे उसे देखने के लिए वहां गए थे। टीम ने जैसे ही उसके बारे में पूछना शुरू किया तो सामने से आए कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

किसी तरह थाने पहुंचकर बचाई जान

टीम कुछ समझ पाती इसके पहले ही चेहरे पर रुमाल बांधकर कई लोग आ गए और चिल्लाते हुए पत्थर मारने लगे। इससे बचने के लिए महिलाएं और पुरुष स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर अपनी कारों की तरफ भागे। पता चला है कि उनके साथ एक तहसीलदार भी मौजूद थे। उपद्रवी पथराव करते हुए गली से मेनरोड की तरफ भागे। जबकि स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह जान बचाते हुए कार से सीधे थाने की तरफ भागे।

सवाल उठना जालमी…

ऐसे में सवाल यह उठता है कि, कोरोना वायरस (corona) की जंग की लड़ाई में भी आखिर जो स्वास्थ्य कर्मी या कहे डॉक्टर पर गर्व किया जा रहा है, उन्हीं पर जुल्म क्यों हुआ? जो डॉक्टर जान बचाने के लिए आ रहे हैं, आखिर उपद्रवी उनके ही दुश्मन क्यों बन रहे हैं?

ये भी पढ़ें..लखनऊ: Corona से जंग में उतरी ये महिला, खुद सिलकर मुफ्त में बांट रही मास्क

Corona lockdownindoreStone throwing on doctors
Comments (0)
Add Comment