कोरोना संकट के बीच राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

राजधानी के खदरा इलाक़े में राशन कार्ड से वंचित परि‍वारों और गन्दगी की समस्या पर नौभास की ओर से चलाए जा रहे जन अभियान के तहत आज कदम रसूल वार्ड के पार्षद के साथ ही मेयर, नगर आयुक्‍त तथा ज़िला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिये गये।

यह भी पढ़ें-5 हत्याओं से दहला यूपी, इस अवस्था में पड़े थे शव..

इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक के कार्यालय में भी ज्ञापन की प्रति सौंपी गयी। इलाके के दूसरे वार्ड अयोध्या दास वार्ड के पार्षद से कल ही मुलाकात करके ज्ञापन दिया गया था। स्‍थानीय नागरिकों तथा नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा इलाके की समस्याओं को पुरज़ोर ढंग से रखने के बाद कुछ जगहों पर सफाई आदि का काम आज ही शुरू हो गया।

टूटी सड़कों की मरम्मत, सरकारी क्लिनिक की व्यवस्था तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की मांगों पर दोनों नगर पार्षदों ने बजट न होने की दुहाई देते हुए कहा कि भाजपा के नियंत्रण वाले नगर निगम से दूसरी पार्टियों के पार्षदों के इलाके में बजट ही नहीं दिया जा रहा है। इस पर उनसे कहा गया कि अगर ऐसी स्थिति है तो आपको अपने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर सड़क पर उतरना चाहिए। आप इस बात की दुहाई देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं बच सकते।‍

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार के लम्बे-चौड़े दावों को झुठलाते हुए उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले रोज़ बढ़ रहे हैं और राजधानी लखनऊ में सबसे ज़्यादा मामले आ रहे हैं। बरसात के मौसम में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ गया है। लेकिन ऐसे में भी राजधानी में ग़रीब आबादी वाले इलाक़ों में भयंकर गन्दगी और बजबजाती नालियों के बीच रहने को लोग मजबूर हैं। ऐसे इलाक़ों में बड़ी संख्या में परिवार ऐसे भी हैं जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं हैं और एक राष्ट्र एक कार्ड के दावे उनके लिए एक मज़ाक से ज़्यादा कुछ नहीं हैं।

नौजवान भारत सभा ने लखनऊ के खदरा इलाके के दो मोहल्लों से इन माँगों को लेकर अभियान की शुरुआत कुछ दिन पहले की थी। पिछले कई दिनों में नौभास कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों में गली-गली जाकर लोगों से बात की, उनकी समस्याएँ दर्ज कीं और राशन कार्ड तथा गन्दगी की समस्या को लेकर दो ज्ञापनों पर हस्ताक्षर जुटाये थे।

लखनऊ में मेहनतकश आबादी की रिहायश वाली दूसरी बस्तियों में भी यह अभियान चलाया जायेगा।

15 PCS officers transferred in UPCoronakhadraaration cardनौजवान भारत सभालखनऊ
Comments (0)
Add Comment