कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष लल्‍लू की गिरफ्तारी पर बढ़ा तनाव, टांग कर ले गई थी पुलिस

बसों को लेकर कांग्रेस और भाजपा सरकार के बीच छिड़ी जंग अब खुलकर सामने आ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu ) राजस्थान सीमा पर ही धरने पर बैठ गए तो पुलिस ने 10 कांग्रेसियों पर केस दर्ज कर उन्हें और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप माथुर को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें..संभल के बाद अब मेरठ में डबल मर्डर से सनसनी

बता दें कि अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu ) पर फतेहपुर सीकरी थाने में लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया। वहीं कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तार के बाद सीमा पर तनाव और बढ़ गया है। वहीं बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस पर सीमा पर तैनात कर दिया गया है।

लल्लू ने लगाया गंभीर आरोप…

दरअसल लल्लू ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रवासी मजदूरों की सेवा करना चाहती है, लेकिन सरकार इस सेवा में अड़ंगा डाल रही है। कांग्रेस बस देने को तैयार है, लेकिन सरकार तरह- तरह से बाधा डाल रही है। लल्‍लू और कांग्रेस विधानमंडल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर मथुरा के बाद शाम को फतेहपुरसीकरी बार्डर पर राजस्‍थान सीमा पर धरना देने पहुंच गए। उनके साथ स्‍थानीय कांग्रेसी भी थे।

188, 269 के तहत मुकदमा दर्ज

इधर राजस्‍थान से कांग्रेस नेता भी सीमा पर आ डटे। दोनों सीमाओं पर 50 मीटर के फासले पर उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के नेताओं ने धरना देना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ते देख आगरा से आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांग्रेस अध्‍यक्ष (Ajay Kumar Lallu ) समेत अन्‍य कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू और विवेक बंसल पर फतेहपुर सीकरी थाने में 188, 269 और महामारी एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उधर एसपी ग्रामीण (पश्चिम) रवि कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतरराज्यीय बस चलाने के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद पास जारी किया जाता है और अनुमति दी जाती है। कांग्रेस नेताओं ने आवेदन नहीं किया था। पास न होने पर उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं थी।

ये भी पढ़ें..UP: सपा नेता व उनके बेटे की गोली मारकर हत्या, देखिए लाइव वीडियो

Ajay Kumar LalluCongress leaderगिरफ्तारयूपीयोगी सरकार
Comments (0)
Add Comment