सीएम योगी ने की लखनऊ व कानपुर के बाद 6 और शहरों में मेट्रो शुरू करने की घोषणा

लखनऊ–मुख्यमंत्री ने ‘अर्बन मोबिलिटी कॉनक्लेव’ का उद्घाटन किया, जिसमें तीन दिनों तक शहरों के विकास पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि शहरी जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में यह कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण साबित होगी। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पिछले एक माह से स्मॉग को लेकर चल रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने कहा कि यह सब हमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट की ओर सोचने को मजबूर करता है और मेट्रो इस दिशा में एक कारगर कदम होगी।

उन्होंने कहा कि लखनऊ व कानपुर के बाद प्रदेश के छह और शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। इनमें आगरा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व झांसी शहर शामिल हैं। इन शहरों में मेट्रो चलाने के लिए डीपीआर तैयार है। जल्द ही यहां मेट्रो का काम नजर आने लगेगा।

CM Yogi announced
Comments (0)
Add Comment