हिंदू महासभा का नया फरमान, क्रिसमस डे की जगह करें तुलसी पूजा

अलीगढ़– आज पूरे देश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है और यूपी के अलीगढ़ में सियासत शुरू हो चुकी है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने क्रिसमस का त्योहार न मनाने की अपील की है। 

उन्होंने कहा है कि 25 तारीख को क्रिसमस का त्योहार न मनाकर तुलसी पूजा करें क्योंकि हमारे हिंदू ग्रंथों के अनुसार हिंदुओं की मान्यता तुलसी पूजा में होती है, न कि क्रिसमस की। क्रिसमस का त्योहार सिर्फ वह लोग बनाएं जो इस त्योहार से सरोकार रखते हैं।उन्होंने कहा कि अगर विद्यालयों के अंदर हिंदू बच्चों से जबरन क्रिसमस का त्योहार मनाया गया तो वह उन विद्यालय में उसका विरोध करेंगे। इतना ही नहीं इसके बावजूद भी अगर किसी बच्चे से जबरन क्रिसमस का त्योहार मनवाया गया तो वह जिला प्रशासन से मिलकर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे। क्रिसमस पर हिंदू ग्रंथों के अनुसार तुलसी पूजा की जानी चाहिए।

Comments (0)
Add Comment