उन्नाव रेप पीड़िता केसः CBI ने चार्जशीट में कुलदीप सेंगर पर हत्या का आरोप हटाया

उन्नाव–सीबीआई ने शुक्रवार को उन्नाव बलात्कार पीड़िता दुर्घटना मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि विधायक कुलदीप सेंगर पर से हत्या के आरोप हटा दिए गए हैं।

बता दें कि भाजपा से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर वर्ष 2017 में कथित रूप से नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप है। इस मुकदमे के सिलसिले में बीती 28 जुलाई को पीड़िता, उसके वकील व परिवार के अन्य सदस्य रायबरेली जा रहे थे। तभी उनकी कार को एक ट्रक टक्कर मार दी थी। इसमें पीड़िता की चाची व मौसी की मृत्यु हो गई थी। पीड़िता व उसका वकील गंभीर रुप से जख्मी हुए थे। पीड़िता व उसके वकील को एम्स लाया गया था। पीड़िता ने सीबीआई के सामने हादसे के पीछे सेंगर का हाथ बताया था।

इस मामले में लखनऊ की एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दायर अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने सेंगर और अन्य सभी नामजद आरोपियों पर आपराधिक साजिश और धमकी से संबंधित आरोप लगाए हैं। जबकि ट्रक चालक आशीष कुमार पाल पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप हैं।

charge sheetmlaunnao rape caseविधायक कुलदीप सिंह सेंगर
Comments (0)
Add Comment