सावधान ! अगर लखनऊ की सड़कों पर तोड़े नियम तो ड्रोन करेगा ये काम…

लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर नियम कानूनों की धज्जियाँ उड़ा फर्राटा भरने वालों पर अब ड्रोन कैमरे के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।

यह भी पढ़ें-केरल में हथिनी की मौत मामला: दोषियों के करीब पहुंची वन विभाग की टीम

दरअसल राजधानी में यातायात व्यवस्था को और भी ज्यादा चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सभी इंतज़ाम हाईटेक रखने का फैसला किया गया है। अब राजधानी की पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से वाहनों के चालान करने की तैयारी में है। गुजरात की एक कंपनी ने पुलिस आयुक्त को कुछ दिन पहले यह प्रोजेक्ट दिखाया था। आयुक्त ने इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है।

यह भी पढ़ें-बलिया के ‘अप्पू हाथी’ ने केरल की हथिनी के लिए माँगा इंसाफ

ड्रोन कैमरों की मदद से रेड लाइट ताडऩे वालों, निर्धारित सीमा से तेज गाड़ी चलाने वालों के भी चालान किए जा सकेंगे। ड्रोन सिस्टम में सभी वाहनों का डाटा भी मौजूद रहेगा। इससे चालान की कॉपी संबंधित को भेजने में आसानी होगी। नोकझोंक से मिलेगी राहत वाहन चेकिंग के दौरान अक्सर लोग पुलिसकॢमयों से विवाद करने लगते हैं। चालान करने को लेकर नोकझोंक तक हो जाती है। ऐसे में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल बेवजह के विवाद से मुक्ति दिलाएगा। यही नहीं सड़क पर दौड़कर गाडिय़ों को रोकने और उसके पीछे भागने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

cameradronetraffic signalsड्रोन कैमरोंयातायात व्यवस्थारेड लाइट
Comments (0)
Add Comment