बारात लेकर जा रही बोलेरो बस से भिड़ी,चार की मौत

गोरखपुर — यूपी के गोरखपुर में भीषण हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. पीपीगंज के बगहीभारी गांव के हाईवे पर बारात लेकर जा रही बोलेरो की बस से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

बता दें कि आजमगढ़ से नेपाल बारात ले कर जा रही बोलेरो और कैम्पियरगंज की तरफ से आ रही प्राइवेट बस की मंगलवार की रात जबरदस्त टक्कर में बोलेरो रोड से नीचे चली गयी। उसमें बैठे रिन्कू राय निवासी गोरिराई जिला मऊ उमेश राय कोपागंज मऊ और दो अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी शत्रुघ्न निवासी धर्मसिहवा जिला संतकबीरनगर और कबीर राय निवासी एकवा आजमगढ़ और एक अन्य घायल हो गए। 

वहीं घटना के बाद तीन थाने की पुलिस ने मृतक और घायलों को गाड़ी में से निकाला और घायलों को लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर गई। मौके पर पीपीगंज थाने के शौलेश और कैम्पियरगंज थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह चिलुआताल थानाध्यक्ष राणा देवेन्द्र सिंह और सीओ कैम्पियरगंज आशुतोष कुमार मौके पर मौजूद रहे।

 

Comments (0)
Add Comment