हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर 16 फरवरी से लगेगा बुक फेयर, जानें क्या होगा खास

लखनऊ–उत्तर प्रदेश मेट्रो रिपर्टवाह के साथ हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर 16 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक बुक फेयर 2020 का आयोजन करने जा रही है। यात्रियों और पुस्तक प्रेमियों को सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अपनी पसंदीदा पुस्तक आसानी से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर मिल सकती हैं।

कला, साहित्य, संस्कृति आदि के क्षेत्र से महत्वपूर्ण व्यक्तित्व भी इस बुक फेयर में भाग लेंगे और अपने ज्ञान और अनुभव को दर्शकों के साथ साझा करेंगे। यूपी मेट्रो और रिपर्टवाह लखनऊ वासियों के बीच पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस बुक फेयर में विभिन्न प्रकार की काल्पनिक, गैर-काल्पनिक पुस्तकें, बच्चों की किताबें, हिंदी साहित्य की किताबें, कॉफी टेबल की किताबें, उत्साही अंतरराष्ट्रीय लेखकों द्वारा पुस्तकें आदि प्रदर्शित की जाएंगी, साथ ही कुछ विशेष गतिविधियां भी होंगी।

कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी के मुताबिक, “यूपी मेट्रो ने स्वस्थ सामाजिक प्रथाओं को बढ़ावा देने और हमारी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए समय-समय पर विभिन्न पहल की हैं। इसे हमेशा लखनऊ के लोगों के इन प्रयासों के लिए पूर्ण समर्थन और सराहना मिली है, हमें आशा है कि इस बुक फेयर को भी लखनऊ की जनता का प्यार और सराहना मिले।

Book fair
Comments (0)
Add Comment