SP को हटाने के लिए बीजेपी सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बातें…

भाजपा सांसद इन दिनों पुलिस महकमे पर नाराज हैं. खासकर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं से परेशान होकर उन्होंने एसपी सत्यवीर सिंह को निलंबित करने की मांग करते हुए सीएम के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख डाला.

ये भी पढ़ें..BJP सरकार ने किया 2500 करोड़ का घोटाला, खुली पोल…!

जिले में अपराधिक घटनाओं से नाराज सांसद 

दरअसल बिहार के रोहतास से सांसद छेदीलाल पासवान ने अपने पत्र में रोहतास जिला में पिछले 3 दिनों में 5 हत्याओं के जिक्र करते हुए कहा है कि रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह फिलहाल जिले में अपराध रोकने में सक्षम नहीं है. उन्होंने एसपी को निष्क्रिय तथा कर्तव्यहीन बताते हुए यहां से हटाने की मांग की है.

सांसद छेदी लाल से पत्र में ये लिखा…

पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहूंगा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिला रोहतास के पुलिस अधीक्षक (श्री सत्यवीर सिंह) की निष्क्रियता के कारण जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है इधर हाल के 3 दिनों के अंदर जिले में एक पेट्रोल पंप मालिक सहित पांच लोगों की दिनदहाड़े हो चुकी हैं जिससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

आए दिन समाचार पत्रों में भी लगातार हो रही हत्याओं की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं जिसके कारण राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है. उप पुलिस अधीक्षक (सत्यवीर सिंह) पिछले 2 वर्षों से जिला रोहतास बिहार में स्थापित हैं कृपया ऐसे कर्तव्यहीन एवं निष्क्रिय पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया जाना चाहिए.

दिनदहाड़े हुई थी पेट्रोल पंप मालिक की हत्या

बता दें कि रोहतास जिला में इन दिनों लगातार आपराधिक वारदात हो रहे हैं. सोमवार को दिनदहाड़े कोचस बाजार में पेट्रोल पंप मालिक राहुल सिंह की हत्या के बाद मामला और गर्म हो गया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. जबकि वारदात की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हुई थी.

इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सासाराम के एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. उस टीम को भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

डीआईजी से की गिरफ्तारी की मांग

उधर रोहतास पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एक डेलिगेशन लेकर गुरुवार को डीआईजी पी. कन्नन से मिले तथा लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाया.

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Big crimeBihar Governmentbihar-newsBJP MP Chhedi PaswanAmit ShahCM Nitish KumarCrime in Biharcrime newssasaram
Comments (0)
Add Comment