नीतीश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, यहां देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. नई सरकार के गठन के 84 दिनों के लंबे अंतराल के बाद बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल (में इस बार जहां अधिकांश नए और युवा चेहरों को जगह मिली है, तो वहीं कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो मंत्री की कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं.

ये भी पढ़ें..स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था जिस्म का धंधा, पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस को लेकर किया बड़ा खुलासा

मंत्रिमंडल में पहली बार शाहनवाज हुसैन

बिहार में नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल में पहली बार शाहनवाज हुसैन जैसे दिग्गज नेता को शामिल किया गया है. दूसरी ओर जेडीयू ने भी अपने परंपरागत वोट बैंक को साधते हुए मुस्लिम समेत अन्य तबके से ताल्लुकात रखने वाले चेहरों को जगह दी है.  आपको बता रहे हैं नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों के प्रोफाइल के बारे में.

बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू 8 मंत्री

नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 विधायक मंत्री बनेंगे. बीजेपी के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन का नाम भी नीतीश के नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है. जानिए किस जाति से कितने मंत्री हैं.

शाहनवाज हुसैन का नाम भी नीतीश के नए मंत्रियों की सूची में शामिल है. इसके अलावा भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू मंत्री बनाए जा सकते हैं.

इधर, जदयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार एक बार फिर मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी पर जदयू ने एकबार फिर विश्वास जताया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से जदयू में आए जमा खान, निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bihar Cabinet ExpansionBihar Cabinet Expansion newsbihar cabinet minister listbihar cabinet newsबिहार कैबिनेट एक्सटेंशनबिहार कैबिनेट का फैसलाबिहार कैबिनेट लेटेस्ट न्यूज़बिहार मंत्रिमंडलबिहार मंत्रिमंडल विस्‍तार
Comments (0)
Add Comment