Bihar: छपरा में जहरीली शराब का तांडव, अब तक 20 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

बिहार में शराबबंदी के बावजूद एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव सामने आया है. छपरा जिले के मशरक और इशुआपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है. जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है . अब तक 20 हो गया है. इसमें से कुछ की मौत की बात जिलाधिकारी ने कही है. कुछ लोगों ने बीते सोमवार को शराब पी थी तो वहीं कुछ लोगों ने बीते मंगलवार की रात शराब पी है. कहा जा रहा है कि अभी 10 से 12 लोग अस्पताल में हैं जिनका इलाज चल रहा है. मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है.

ये भी पढ़ें..तवांग झड़प के बाद चीन पर भड़का अमेरिका, कहा- सीमा पर सैन्य जमावड़ा बढ़ा रहे ड्रैगन के नापाक इरादे

बताया जाता है कि इसुआपुर के डोईला गांव में मंगलवार की रात आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब होने की बात सामने आई. इसके बाद रात से लेकर बुधवार सुबह तक एक-एक कर सात लोगों ने दम तोड़ दिया. बाद में बताया गया कि सबकी मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. अमनौर के हुस्सेपुर में भी कुछ लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा मढ़ौरा के लाला टोला में भी एक शख्स के मरने की बात सामने आई है. ऐसे ही एक एक कर अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. छपरा सदर अस्पताल में ही शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. छपरा के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया है कि शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. हालांकि कुछ लोगों की मौत संदिग्ध भी मानी जा रही है. प्रशासन मामले की छानबीन और जांच में जुटी हुई है. इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से यह कहा गया कि संदिग्ध परिस्थिति में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु और कुछ व्यक्तियों के बीमार होने की बात प्रकाश में आई है. इसमें से कुछ व्यक्तियों के मादक पदार्थों, जहरीली शराब का सेवन करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. सभी बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है.

इन 20 लोगों की हुई मौत

विजेन्द्र राय, पिता नरसिंग राय (डोईला, इसुआपुर थाना)

हरेंद्र राम, पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त, मशरख थाना)

रामजी साह, पिता गोपाल साह (मशरख)

अमित रंजन, पिता दीवेद्र सिन्हा (डोईला, इसुआपुर थाना)

संजय सिंह, पिता वकील सिंह (डोईला, इसुआपुर थाना)

कुणाल सिंह, पिता यदु सिंह (मशरख)

अजय गिरी, पिता सूरज गिरी (बहरौली, मशरख थाना)

मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा (मशरख)
विक्की महतो, पिता सुरेश महतो (मढ़ौरा)

गोविंद राय, घिनावन राय (पचखंडा, मशरख)

ललन राम, पिता करीमन राम

प्रेम चंद साह, पिता मुन्नीलाल साह

दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर

भरत राम, पिता मोहर राम (मशरख तख्त, मशरख थाना)

जयदेव सिंह, पिता बिंदा सिंह (बेन छपरा, मशरख)

मनोज राम, पिता लालबाबू राम (दुरगौली, मशरख)

मंगल राय, पिता गुलज़ार राय (मशरख)

नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन (मशरख)

रमेश राम, पिता कन्हैया राम (मशरख)

चन्द्रमा राम, पिता हेमराज राम (मशरख)

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bihar Hooch Tragedybihar-newschhapraChhapra Hooch TragedyChhapra Wine 20 People DeathliquorSaran 20 People Death Poisonous Liquorछपराबिहार छपरा शराब से मौतबिहार जहरीली शराबबिहार शराबबंदीबिहार समाचारशराब से मौत
Comments (0)
Add Comment