कांग्रेस में बड़ा सियासी भूचालः NDA में शामिल हो सकते हैं पार्टी के 11 विधायक !

कांग्रेस ( Congress) पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह के बीच बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आ सकता है. यहां कांग्रेस के एक नेता का सनसनीखेज बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता की माने तो पार्टी के 11 विधायक एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें..पड़ोसन के लिए प्रेमी ने बना डाली सीक्रेट सुरंग, पति ने आपत्तिजनक हालात में पकड़ा, फिर जो हुआ…

कांग्रेस ( Congress) नेता भरत सिंह के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल नेता अजित शर्मा को भी उन 11 लोगों में शामिल बताया. इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी छोड़ने वालों में शामिल होने वालों में लिस्ट में शामिल है.

पैसे देकर टिकट लिया और चुनाव जीते

कांग्रेस नेता भरत सिंह का कहना है कि मदन मोहन झा अब अशोक चौधरी के रास्ते पर जा रहे हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 11 विधायकों ने पैसे देकर टिकट लिया और चुनाव जीते. साथ ही दावा किया कि ये सभी एनडीए में जल्द शामिल हो जाएंगे. भरत सिंह ने आरजेडी से कांग्रेस को अलग होने की सलाह भी दी है.

2020 में खराब प्रदर्शन के बाद हुआ विवाद

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद बिहार कांग्रेस में विवाद की स्थिति है. पार्टी नेताओं में आपसी मतभेद की चर्चाएं लगातार सामने आ रही हैं.

शक्ति सिंह ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के पद छोड़ने की इच्छा को सहमति दे दी है. गोहिल को बिहार प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए भक्त चरण दास को यह दायित्व सौंप दिया गया है. आपको बता दें कि शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार को पार्टी नेतृत्व से उन्हें बिहार प्रभारी के दायित्व से मुक्त करने और कोई ‘हल्की जिम्मेदारी’ देने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

bihar-newsCongressNDAPatnapoliticsrjdएनडीएकांग्रेसपटनाबिहार न्यूजराजनीति
Comments (0)
Add Comment