ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन का पहिया…

कन्नौज– जिले में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचा गया। जयपुर से लखनऊ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए का पट्टा टूटकर दूसरे पहिये में फंस गया जिसके चलते ट्रेन में अचानक झटके लगने लगे। झटका महसूस करते ही ट्रेन ड्राइवर ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ तुरंत ही ट्रेन रोक दी।

गनीमत यह रही कि हादसा कन्नौज रेलवे स्टेशन से करीब 300  मीटर से पहले हुआ। उस वक्त ट्रेन की स्पीड काफी धीमी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इंजीनियरों की टीम ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद पट्टा निकलवाया और जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया। इस दौरान यात्रियों का बुरा हाल रहा। किसी अनहोनी का डर उनके चेहरों पर भी झलक रहा था। जब ट्रेन चली तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। 

Comments (0)
Add Comment