बकरीद से पहले यहां बकरों को पिलाई जा रही बीयर, ये है वजह

मेरठ — यूपी के मेरठ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।यहां मंगलवार को बकरीद से पहले बकरों को बीयर पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेज से वायरल हो रहा है. 

बताया जा रहा है कि वीडियो लिसाड़ी गेट के युवक ने बनाकर वायरल किया है. इस वीडियो में तीन लोग बकरों को बीयर पिला रहे हैं. 

दरअसल, इस वीडियो में एक मकान की छत पर तीन लोग कुछ बकरों को लेकर गए और इन बकरों को बीयर पिला रहे थे. दनादन कई बीयर पिलाने के बाद इनमें से एक युवक की नजर कैमरे पर पड़ती है. इसके बाद वो बकरे को बीयर पिलाना बंद कर मुंह छिपाकर भाग खाडे होता है.जबकि बाकी दोनों युवक अपना काम जारी रखते हैं.

बीयर पिलाने से बढ़ता है वजन 

बताया जा रहा ये युवक बकरों का वजन बढ़ाने और उन्हें मोटा-ताजा दिखाने के बीयर पिलाई जा रही थी.यहीं नहीं बकरों को मुंह में पाइप लगाकर पानी भी भर दिया जाता है.बकरों का बजन बढ़ाने के लिए इस तरह के कई प्रयोग किए जाते हैं, ताकि अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सके.

वहीं वीडियो वायरल करने वाले युवक ने इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. आरोप लगाया है कि बकरीद पर जिनकी कुर्बानी दी जाती है, उन्हें इस तरह से बीयर और बाकी चीजें दी जा रही हैं. ऐसे में आरोप लगाया कि ये सब आपत्तिजनक है.

Comments (0)
Add Comment