Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे PM मोदी, स्वीकार किया निमंत्रण

Ram Mandir- अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसका निमंत्रण बुधवार (25 अक्टूबर) को पीएम नरेंद्र मोदी को भी दिया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी द्वारा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करना भक्तों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करेगा।

दरअसल बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष ही स्वीकार कर लिया। साथ ही पीएम मोदी ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें पीएम ने लिखा “मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।”

ये भी पढ़ें.. बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, इलाके में तनाव

वहीं पीएम मोदी के आमंत्रण स्वीकार करने पर सीएम योगी ने प्रसन्नता जताते हुए इसे करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं का सम्मान करार दिया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रामचरित मानस के दोहे के माध्यम से पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा…

जासु बिरहॅं सोचहु दिन राती
रटहु निरंतर गुन गन पॉंती।।

रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।

सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का चिरप्रतीक्षित आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से कोटि-कोटि रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा। जय-जय सीता राम।

मोहन भागवत भी होंगे शामिल

उल्लेखनीय है कि देश के 4000 संत-महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ayodhya NewsAyodhya Ram MandirAyodhya: PM Modi will participate in 'Pran Pratistha' of Ram Lallachampat rai pcindia Newspm modi accepted invitationPM Modi attend installation of Lord Ram idolPM मोदी ने स्वीकारा निमंत्रणram mandir garbhagriha ceremonyram temple idol consecrationRam temple in Ayodhyaचंपत राय
Comments (0)
Add Comment