विधानसभा सत्र शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ा पहला दिन,सदन 30 मिनट के लिए स्थगित

लखनऊ — उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का पहला दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन शुरू होते ही विपक्ष ने जम कर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

 

गुरुवार को कानून व्यवस्था तथा कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही एसपी तथा कांग्रेस सदस्य कानून व्यवस्था, किसानों को खाद एवं बीज की किल्लत तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के विरोध समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोबीच आ गये। एसपी सदस्य नारे लिखी टोपियां पहने तथा बैनर लेकर सदन पहुंचे थे। इसके अलावा बीएसपी सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। सभापति रमेश यादव ने हंगामा कर रहे सदस्यों से उनके स्थान पर जाने का बार-बार आग्रह किया लेकिन हंगामा थमता नहीं देख, उन्होंने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। 

हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट, फिर 30 मिनट और बाद में 12 बजे तक के लिए सदन का कार्यवाही स्थगित कर दी। 

Comments (0)
Add Comment