अंकिता ने देहव्यापार करने से किया इनकार, भाजपा नेता के बेटे ने दी खौफनाक मौत

भाजपा नेता के बेटे ने उसके ही रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम कर रही अंकिता की नहर में धकेल कर हत्या कर दी ।

भाजपा नेता के बेटे ने उसके ही रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम कर रही अंकिता भंडारी की नहर में धकेल कर हत्या कर दी । 19 सितंबर की सुबह अंकिता की बॉडी SDRF को चीला नहर के पास मिली थी। बता दें कि मुख्य आरोपी भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य जो एक रिसॉर्ट चलाता है। जहां पर  देह व्यापार चलता था। आरोपी अंकिता पर भी कस्टमर्स के साथ फिजिकल रिलेशन के लिए दवाब बना रहे थे। जब अंकिता ने मना कर दिया तो पुलकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पहाड़ी से गंगा नदी में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार:

वहीं एएसपी पौड़ी शेखरचंद्र सुयाल ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि होटल मालिक अंकिता भंडारी को गेस्ट के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते थे। जब अंकिता ने होटल के मालिक की बात मानने से इनकार कर दिया तो उनसे बहस होती थी। वहीं घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए। वहां पर उन्होंने फास्टफूड के साथ शराब पी। इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए। फिर वहीं पर गुस्से में रही अंकिता को मनाने के लिए होटल मालिक पुलकित आर्य, सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता और प्रबंधक सौरभ भास्कर ने मिलकर प्रयास किया जब वह नहीं मानी तो उसे नहर में धक्का दे दिया।

अंकिता की हत्या से कोधित जनता ने आरोपियों की जमकर की पिटाई:

बता दें कि अंकिता के हत्याकांड के आरोपियों को लेकर कोटद्वार न्यायालय जा रही जीप को गंगा भोगपुर के आक्रोशित लोगों ने रोक लिया। उसके बाद लोगों ने जीप के शीशे तोड़कर आरोपियों के कपड़े फाड़कर उनकी जबरदस्त पिटाई की। उन्हें नंगा करके मारा। इस दौरान आरोपी जान बचाने के लिए रहम की भीख मांगते रहे।

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

AnkitaAnkita Bhandari murder caseChila canaldead body recoveredhindi newsNews in HindiShekhar Suyalyellowअंकिताअंकिता भंडारी हत्याकांडचीला नहरपीतशव बरामदशेखर सुयाल
Comments (0)
Add Comment