AMU के कार्यवाहक कुलपति के घर में घुसकर दबंगों ने की तोड़फोड़

अलीगढ़ — अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति तबस्सुम शाहब के घर में घुस कर अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर हंगामा किया।बता दें कि मामला थाना सिविल लाइन के मेडिकल कालोनी की है जहां देर शाम एएमयू के कार्यवाहक कुलपति तबस्सुम शाहब के मेडिकल कॉलोनी आवास में घुसकर 10 से 12 अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाश युवकों ने पहले तो गार्ड के साथ की मारपीट की और उसके बाद गार्डन के अंदर रखे गमले, कुर्सियां व लाइटें तोड़ दीं।

बताया जा रहा है कि मुंह पर ढाटा बांध कर आये युवकों घर के अंदर तोड़फोड़ करने के बाद हंगामा कर चिल्लाना शुरू कर दिया। वही चेहरे पर ढका होने की वजह से हमलावारो की पहचान नहीं हो पायी है। घटना के वक्त कुलपति घर के अंदर ही थे। घर के अंदर घुस कर हमला करने व तोड़फोड़ करने वाले कौन हैं इसकी पहचान नहीं हो सकी है। हमलावर तोड़फोड़ व हंगामा करने के बाद फरार हो गये।  

मामले की तहरीर थाना सिविल लाइन में दे दी गई है। बताया जा रहा है कि अनुशासनहीनता के चलते एएमयू के दो छात्रों को निलम्बित किया था, इससे पहले बुधवार को गेम्स कमेटी के  सचिव अमजद अली रिजवी की कार में भी तोड़फोड़ की गई थी। 

 

Comments (0)
Add Comment