मंडलायुक्त ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अंबेडकरनगर — मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल महात्मा ज्योतिबा फूले संयुक्त चिकित्सालय अकबरपुर, अंबेडकरनगर का औचक निरीक्षण किए.निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मंडलायुक्त ने पंजीकरण कक्ष के रजिस्टर का अवलोकन किया .

इस दौरान उन्होंने मरीजों के नाम, पता व मोबाइल नंबर को विस्तार से अंकित करने का निर्देश भी दिया.मंडलायुक्त ने ओपीडी एवं सामान्य विंग का भी निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान मरीजों से भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. मंडलायुक्त ने दवा स्टॉक कक्ष एवं उपलब्ध दवावो का भी जायजा लिया.जांच के दौरान 250 किस्म की दवा उपलब्ध थी.

जिसका डिटेल मंडलायुक्त ने कंप्यूटर से निकलवाकर उसका अवलोकन किया.साथ ही साथ मंडलायुक्त ने आयुष्मान मिशन के अंतर्गत नवनिर्मित आयुष्मान विंग जो 24 बेड की क्षमता का बनाया गया है उसका भी निरीक्षण किया.जिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित नजर आयी.जिला अस्पताल की साफ सफाई देख कर काफी खुुुश नजर आए.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)

Comments (0)
Add Comment