अचानक रोकी गई अमरनाथ यात्रा, ये है वजह…

कश्मीर–अलगाववादियों के बंद का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिला है। अलगाववादियों के बंद के कारण एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। यानी जो श्रद्धालु जहां हैं, उन्हें वहीं रोक दिया गया है।

बता दें 1931 में डोगरा महाराजा की सेना द्वारा श्रीनगर सेंट्रल जेल के बाहर गोलीबारी में मारे गए लोगों की याद में जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं, राज्य सरकार इस दिन को 1947 में आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान के तौर पर मनाती है। पुलिस सूत्र ने बताया, ‘अलगाववादियों द्वारा बंद का ऐलान करने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जम्मू से श्रीनगर जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही शनिवार को स्थगित रहेगी।’

Comments (0)
Add Comment