Aligarh Accident: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 5 लोग जिंदा जले

Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक कार और मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी फ्लाईओवर के पास हुआ, जहां तेज रफ़्तार के कारण दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।

Aligarh Road Accident: टक्कर के बाद लगी आग

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घायल व्यक्ति को अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एटा की ओर से आ रही एक कार और मिनी ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से यह दुर्घटना हुई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारियों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईंधन टैंक फट गया, जिससे आग लग गई और दुर्घटना हुई। आग तेजी से फैली और पांच लोग वाहनों में फंस गए, जिससे वे बाहर नहीं निकल पाए। दोनों वाहनों में मृतकों की पहचान की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर, पुलिस ने राजमार्ग पर जाम से बचने के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया। सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा।

दो बच्चे भी जले

मिली जानकारी के मुताबिक कार में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे, मंदिर से लौट रहा था। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मृतकों में दो बच्चे थे, जिनकी उम्र मात्र 5 और 8 वर्ष थी। गहन जांच की जाएगी। एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिवारों का पता लगाया जा रहा है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Aligarh newsaligarh road accidentroad accidentroad accident newsup newsअलीगढ सड़क दुर्घटनाअलीगढ समाचारयूपी समाचारसड़क दुर्घटनासड़क दुर्घटना समाचार