अखिलेश ने कांग्रेस व BJP पर साधा निशाना, कहा-‘जो कांग्रेस ने किया वही भाजपा कर रही है’

बहराइच–उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल जिले के पयागपुर इलाके में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।

उन्होंने कांग्रेस व भाजपा को एक बताते हुये कहा इन दोनों पार्टियों में कोई अंतर नही है । कांग्रेस की सरकार के समय मे एन पी आर लाया जा रहा था और आज वही काम भाजपा एन आर सी व सीएए लाकर कर रही है । पूर्व सी एम ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की मीडिया रिपोर्टों पर खुशी जताते हुये दिल्ली के लोगों को इसके लिए बधाई देते हुये कहा लोगों विकास के मुद्दे पर वोट किया है । प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते उन्होंने कहा की इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है । ये लोग सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोगों को गाली देते हैं और उनका उत्पीड़न कर रहें हैं । लेकिन जब हमारी सरकार आयेगी तो हम इन्हें सूद समेत सब वापस करेंगे ।

अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में कांग्रेस के लोगों की और से उनके लापता होने के पोस्टर लगवाने पर उन्होंने तंज कसते हुये कहा की उन्हें खुशी है की भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को हमारी फिक्र है ।उन्होंने कहा की देश मे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और भाजपा के लोग युवाओं को पकौड़ा बेचने व सूर्य नमस्कार की नसीहत दे रहें हैं । ये सिर्फ शमशान कब्रिस्तान , हिन्दू मुसलमान करने के अलावा कुछ नही कर रहें हैं ।

इस मौके पर पूर्व मंत्री व मटेरा से विधायक यासर शाह , पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा , के के ओझा , मुकेश श्रीवास्तव के साथ ही अब्दुल मन्नान , राजे मिर्जा , जफरुल्ला बंटी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Congress and BJP are same
Comments (0)
Add Comment