डॉक्टर से बोले अखिलेश- तुम भाजपा के आदमी, बाहर भाग जाओ यहां से…

कन्नौज — उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 11 जनवरी को हुए भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में पीड़ितों का हाल जानने सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कक्ष में मौजूद डॉक्टर को जमकर फटकार लगाते हुए इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डीएस मिश्रा से कहा कि तुम RSS और भाजपा के आदमी हो, सरकार का पक्ष मत लो और यहां से बाहर भाग जाओ.

अखिलेश यादव के तेवर यहीं खत्म नहीं हुए, डॉक्टर डीएस मिश्रा से कहा कि तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो. तुम इस तरह की बात नहीं कह सकते.ये घटना उस वक्त घटित हुई, जब अखिलेश यादव पीड़ितों का हाल-चाल जान रहे थे. उसी दौरान घायल के परिजन ने कहा कि उनको चेक भी नहीं मिला है. इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डीएस मिश्रा ने कहा कि चेक सभी को मिल चुका है. इसी बात को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गये.

इससे पहले कि डॉक्टर अपनी बात पूरी कर पाते अखिलेश ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, “तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो. हम जानते हैं क्या होती है सरकार. इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो. तुम्हें नहीं बोलना चाहिए.”

अखिलेश ने आगे कहा, “तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते. तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो. आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन मुझे नहीं समझा सकते.” इसके बाद अखिलेश ने उन्हें बाहर भगाते हुए कहा, “एक दम दूर हो जाओ यहां से, बाहर भाग जाओ यहां से.” वहीं अखिलेश यादव ने कहा सरकार बस हादसे मामले को छिपा रही है. कई लोग बता रहे हैं, बस के अंदर 80 से अधिक यात्री थे.

Comments (0)
Add Comment