बंगले से निकल इफ्तार के बहाने घर को दुरूस्त करने में लगे अखिलेश

लखनऊ– वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलश यादव ने पार्टी के बाहर और अंदर के समीकरण दुरुस्‍त करने शुरू कर दिए हैं। अखिलेश ने बीजेपी को मात देने के लिए जहां लोकसभा चुनाव में अपनी ‘बुआ’ मायावती के साथ गठजोड़ का ऐलान किया है ।

वहीं सोमवार को वह इफ्तार पार्टी के बहाने ‘समाजवादी कुनबे’ को एकजुट करते नजर आए। मजेदार बात यह रही कि जिस होटेल में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया वहीं पर अखिलेश के ‘अंकल’ अमर सिंह भी मौजूद थे लेकिन वह इफ्तार में नहीं गए।

समाजवादी पार्टी का रोजा इफ्तार इस बार लखनऊ के पांच सितारा होटेल में हुआ। रोजा इफ्तार के बहाने समाजवादी परिवार फिर से एकजुट दिखाई पड़ा। इफ्तार के दौरान एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव एक साथ नजर आए। कभी अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ ‘सियासी जंग’ लड़ने वाले अखिलेश यादव ने पहले इफ्तार के दौरान उन्‍हें रिसीव किया और फिर बाद में उन्हें दरवाजे तक छोड़ने भी आए। 

अखिलेश यादव दुपल्ली टोपी में सभी का इस्तकबाल कर रहे थे। उन्होंने खुद सभी मौलाना के पास जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। रोजा इफ्तार में खासतौर पर हजरत मौलाना सईदुर्रहमान आजमी, जनाब फखरूद्दीन अशरफ, ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना फजलुरर्रहमान बाइजी समेत तमाम मौलाना मौजूद थे। पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री मो. आजम खां को छोड़कर ज्यादातर बड़े नेता मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment