कानपुर के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की बढ़ाई गई सुरक्षा

कानपुर–जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद कानपुर भी हाईअलर्ट पर है। गृह विभाग ने खुफिया विभाग को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। 

साथ ही निर्देश हैं कि यदि किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि होती है तो तुरंत आलाधिकारियों को सूचना दें। अलर्ट के बाद एलआईयू और मिलेट्री इंटेलीजेंस सक्रिय हो गए हैं। कानपुर महानगर शहर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में कुल 125 कश्मीरी छात्र रहकर पढाई कर रहे है । इसमें आईआईटी में 20, पीएसआईटी में 4, महाराणा प्रताप कॉलेज में 88 और एचबीटीयू में 13 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं । किसी भी छात्र को कोई दिक्कत न हो इसके लिए संस्थानों के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया गया है  । उन्हें बताया है कि अगर किसी तरह कोई पुलिस प्रशासन की जरूरत होती है तो तुरंत संपर्क करें । खुफिया विभाग अपने-अपने स्तर से उन पर निगरानी कर रही हैं ।

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है। कानपुर में रहकर पढाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। अगर कहीं से कोई शिकायत आती है, तो उनकी पूरी मदद की जाएगी। 

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Comments (0)
Add Comment