इलाहाबाद HC के 28 एडिशनल जज हुए स्थाई, देखें लिस्ट…

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत 28 एडिशनल जजों को स्थाई जज बनाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी देते हुए 28 एडिशनल जजों को स्थाई जज के पद पर नियुक्ति दी है.

यह भी पढ़ें-मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी पर नपे 2 सचिव, एडीओ व सफाई कर्मी

मिनिस्ट्री आफ लॉ एंड जस्टिस की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. यह आदेश कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगा. भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजेंद्र कश्यप ने आदेश जारी किया है.

28 एडिशनल जजों से स्थाई जज बनने की लिस्ट में जस्टिस प्रकाश पाडिया, जस्टिस आलोक माथुर, जस्टिस पंकज भाटिया, जस्टिस सौरभ लवानिया, जस्टिस विवेक वर्मा, जस्टिस संजय कुमार सिंह, जस्टिस पीयूष अग्रवाल, जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी, जस्टिस जसप्रीत सिंह, जस्टिस राजीव सिंह, जस्टिस श्रीमती मंजू रानी चौहान, जस्टिस करुणेश सिंह पवार, जस्टिस मनीष माथुर, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल और जस्टिस रामकृष्ण गौतम को शामिल किया गया है.

इनके साथ ही इस लिस्ट में जस्टिस डॉक्टर योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस उमेश कुमार, जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस अनिल कुमार नवम्, जस्टिस राजेंद्र कुमार चतुर्थ, जस्टिस मोहम्मद फैज आलम खान, जस्टिस विकास कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस सुरेश कुमार गुप्ता, जस्टिस सुश्री गांडीकोटा श्रीदेवी, जस्टिस नरेंद्र कुमार जौहरी, जस्टिस राजवीर सिंह और जस्टिस अजीत सिंह एडिशनल जज से स्थाई जज बने हैं.

additionalAllahabadhigh courtjudgelistministry of law and justicepermanentPrayagraj news
Comments (0)
Add Comment