वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के बाद एक और ट्रेन हुई हादसे का शिकार

सहारनपुर– उत्तर प्रदेश के चित्रकूट इलाके में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस हादसे के बाद सहारनपुर में भी एक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। मिली सूचना के मुताबिक सहारनपुर के पास चलती ट्रेन की बोगियों से टूटकर इंजन अलग हो गया।

सहारनपुर के पास यह घटना हुई है जिसमें जम्मू पटना अर्चना एक्सप्रेस की बोगियों से इंजन टूटकर अलग हो गया। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि 25 किलोमीटर के बीच अर्चना एक्सप्रेस की दो बार कपलिंग टूट गई। यह ट्रेन जम्मू से पटना जा रही थी। बाद में दूसरा इंजन लगाकर इस ट्रेन को रवाना किया गया।

Comments (0)
Add Comment