‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर ने किए दिलचस्प खुलासे, ‘फिल्म को बनाने में 1-2 नहीं लगे पूरे 14 साल’

आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा की कहानियां’ नाम से अपना एक पॉडकास्ट शुरू किया है. वे इस पॉडकास्ट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की मेकिंग के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले रिलीज हुए गाने ‘कहानी’ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताईं. आमिर खान, अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हर तरीके से प्रचार करने में लगे हैं. वे हर उस चीज से जुड़े हैं, जिसका इस्तेमाल खूबसूरत संगीत को बनाने में किया गया है. आमिर खान ने फिल्म और इसके पहले गाने ‘कहानी’ से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया.

ये भी पढ़ें..IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED का छापा, मिला इतना ज्यादा कैश अफसरों की खुली रह गईं आंखें

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लाल सिंह चड्ढा को बनने में कई साल लग गए थे. उन्होंने कहा, ‘जून-जुलाई में फिल्म को शुरू हुए 14 साल पूरे हो जाएंगे. यह काफी लंबा सफर रहा है. पहले कुछ साल, हमने फिल्म के राइट्स पाने के लिए भाग-दौड़ की थी.’उन्होंने ‘कहानी’ को एक लीरिकल वीडियो के तौर पर क्यों रिलीज किया, इस पर आमिर खान ने कहा, ‘मैं चाहता था कि लोग प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य के बनाए गाने को सुनें. हमें सिंगर पर विश्वास है कि उन्होंने जो कुछ भी बनाया है, उसे एक्सप्रेस करने के लिए फिल्म के विजुअल की जरूरत नहीं है.

मैं चाहता था कि हर कोई गाने को सुने और उसे फील करे.’ अमिताभ भट्टाचार्य ने एक चर्चा के दौरान पूछा कि क्या गाने का सार राज कपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ के सदाबहार गाने ‘जीना इसी का नाम है’ की तर्ज पर हो सकता है? आमिर, अमिताभ से सहमत हुए और ‘कहानी’ को एक ‘दार्शनिक’ अनुभूति बताया.

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. आमिर खान के फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Aamir Khan Laal Singh ChaddhaAamir Khan Podcast Laal Singh Chaddha Ki KahaaniyanLaal Singh Chaddha 14 YearsLaal Singh Chaddha Forrest GumpLaal Singh Chaddha Song Kahaniआमिर खान पॉडकास्ट लाल सिंह चड्ढा की कहानियांआमिर खान लाल सिंह चड्ढालाल सिंह चड्ढा सॉन्ग कहानी
Comments (0)
Add Comment