सपा को बड़ा झटका,अब इस राज्यसभा सांसद ने दिया इस्तीफा…

न्यूज डेस्क — समाजवादी पार्टी का बुरा दौर चल रहा है इसी बीच पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है।सपा में इस्तीफों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

नीरज शेखर के बाद एक और सपा सांसद सुरेंद्र नागर ने राज्‍यसभा से शुक्रवार को इस्‍तीफा दे दिया है। राज्‍यसभा के चेयरमैन ने उसके मंजूर कर लिया है। दरअसल गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सुरेंद्र नागर का सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के अलावा आसपास के कई जिलों में गुर्जर समुदाय पर काफी प्रभाव माना जाता है। ऐसा मना जा रहा है कि नागर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि सुरेंद्र नागर यूपी के एक बड़े दुग्ध व्यवसायी है। व्यवसायी सुरेंद्र नागर दूध और घी के पारस ब्रांड के मालिक हैं। सुरेंद्र नागर बसपा से गौतमबुद्ध नगर सीट से लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। इससे पहले वे दो बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक भी रहे हैं। इस बार समाजवादी पार्टी ने उनको राज्यसभा सांसद बनाया था। नागर ने अपनी राजनीति की शुरुआत 1998 में स्थानीय निकाय क्षेत्र से निर्दलीय एमएलसी के तौर पर की थी।

गौरतलब है कि पिछले महीने समाजवादी पार्टी के नेता नीरज शेखर ने भी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दमन थाम लिया था। पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर अखिलेश यादव के करीबियों में गिने जाते थे। लेकिन लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से पार्टी से नाराज थे।

Comments (0)
Add Comment