लखनऊः चार हथियार तस्करों को उम्रकैद, 8 को दस साल की सजा

लखनऊ–उत्तर प्रदेश में लखनऊ की एक अदालत ने मंगलवार को विदेशी हथियारों के पुर्जो की मदद से अत्याधुनिक हथियार बनाने और बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को उम्रकैद और आठ को दस साल के कारावास की सजा सुनायी है।

एडीजी एटीएस डीके ठाकुर ने बताया विदेश से असलहों के पुर्जे मंगाकर आरोपित लखनऊ स्थित नेशनल गन हाउस व किसान गन हाउस, कानपुर नगर स्थित गुरुरामदास आर्मरी व हरियाणा के सिरसा स्थित जैन गन हाउस की सांठगाठ से अवैध शस्त्र तैयार करते थे।

आरोपितों द्वारा तैयार असलहे हूबहू ब्रांडेड विदेशी असलहों की तरह दिखते थे। उन असलहों को नक्सली मिंटू शर्मा व अन्य आरोपितों की मदद से दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जाता था। एटीएस ने 12 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की थी।

8 sentenced to ten years
Comments (0)
Add Comment