प्रदेश में कई IPS अफसरों का तबादला, 20 DSP भी बदले…

प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार प्रयासरत है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला (transferred) किया है. साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. रविवार देर रात सरकार ने प्रदेश में कई IPS समेत पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है.

ये भी पढ़ें..होमगार्ड ने सिपाही को बेरहमी से पीटा, शिकायत पर SP ने घायल सिपाही को ही कर दिया निलंबित

बिहार गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं 3 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. जानकारी के अनुसार, सरकार बिहार में 7 IPS का तबादला (transferred) किया गया है. जबकि 3 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार मिला है तो जबकि 20 DSP भी बदले गए हैं.

इन IPS अधिकारियों का हुआ तबादला..

आईपीएस (IPS) दीपक रंजन को जहानाबाद एसपी (SP) बनाया गया, मीनू कुमार पटना निगरानी SP बने हैं. नीलेश कुमार को एसटीएफ (STF) ट्रेनिंग SP बनाया गया. रशीद जमा स्पेशल ब्रांच SP बने है. राजीव रंजन-2 को पटना STF ऑपरेशन SP बनाया गया. हरिमोहन शुक्ला को स्पेशल ब्रांच सिक्युरिटी SP बनाया गया. सहरसा ASP बलिराम कुमार चौधरी पटना अग्निशमन कमांडेंट बने.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर 

BMP 6 कमांडेंट हरप्रीत कौर को BMP 10 का प्रभार दिया गया. बीएमपी बीएमपी (BPM) 8 कमांडेंट मनोज तिवारी को बेगूसराय औद्योगिक सुरक्षा बटालिन का प्रभार दिया गया. पटना ट्रेनिंग IG के सहायक सत्यनारायण कुमार को वितन्तु का प्रभार दिया गया. transferred

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

additional charge of Officeradministrative Servicesbihar-newsDSP transferDSP transferredips transferIPS transferred in BiharPatnaPATNA NEWSTransfer list of IPSबिहार आईपीएस तबादलाबिहार एसपीबिहार न्यूजबिहार पुलिस
Comments (0)
Add Comment