लोक मंगल दिवस पर दर्ज हुईं 50 शिकायतें, महापौर ने दिए अहम निर्देश

लखनऊ–माह के चौथे मंगलवार को नगर निगम जोन सात एवं आठ में आयोजित लोक मंगल दिवस पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्यायों को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

जोन सात में मंगल दिवस इन्दिरा नगर स्थित नगर निगम कार्यालय में हुआ जिसमें कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें कर विभाग की 3, अभियंत्रण की 6, उद्यान की 2, पशु चिकित्सा सम्बन्धी 1, जलकल की 2 एवं आर आर विभाग की 1 एवं कैटल कैचिंग की 1 शिकायत प्राप्त हुई।

विकासनगर सेक्टर 19 निवासी आवासीय कल्याण समिति के सदस्यों ने स्थानीय पार्क का उद्यानिकीकरण किये जाने हेतु महापौर को प्रार्थना पत्र दिया। महापौर ने सबन्धित अधिकारियों को पार्क में पेड़, लाइट सहित अन्य व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया।

सी ब्लॉक इंदिरानगर स्थित आज़ाद मार्केट के व्यापारियों ने सीवर एवं नाले में गंदगी की समस्या से महापौर को अवगत कराया। महापौर ने ज़ोनल अधिकारी एवं जलकल के अधिकारियों को तत्काल समस्या के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिये।

जोन 7 में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, जोनल अधिकारी विद्या सागर यादव समेत अन्य अधिकारीगण, पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, भृगुनाथ शुक्ला, करुणा प्रसाद उपस्थित रहे।

50 complaints
Comments (0)
Add Comment