न्यूज़ डेस्क–लालू समेत 16 दोषियों की सजा पर फैसला शुक्रवार को फिर टल गया। चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान कल दोपहर 2 बजे होगा। लालू समेत 5 दोषियों की सजा पर बहस पूरी हो गई है। अब केवल सजा सुनाए जाने का इंतजार है।
लालू यादव समेत पांचों दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी। इससे पहले लालू के वकील ने रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कम सजा देने की अपील की। लालू यादव ने अपनी याचिका में कहा कि वह इस घोटाले में सीधे तौर से शामिल नहीं थे और उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनको कम सजा मिलनी चाहिए।
सजा से पहले लालू यादव ने लगाई कोर्ट से रहम की गुहार !
लालू के वकील ने कहा कि उन्हें इस मामले में सजा दी गई है, जबकि जगन्नाथ मिश्र जैसे लोगों को रिहा कर दिया गया है। वह इस मामले में एक साल की सजा भी काट चुके हैं। बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस फैसले को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। इसके चलते सुरक्षा कारणों के मद्देनजर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को होतवार स्थित बिरसा मुंडा जेल से दोपहर पौने दो बजे सीबीआई अदालत में पेश किया गया।