मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव और सपा होगी जिम्मेदार… पूजा पाल के लेटर बम से मचा हड़कंप

148

Pooja Pal Letter: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की और शुक्रवार ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिली थी। अब उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को पत्र लिखकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है। सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर आज मेरी भी हत्या हो जाए, तो इसके असली जिम्मेदार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी होंगी। पूजा पाल के इस लेटर बम से यूपी में सियासत अब तेज हो गई है।

Pooja Pal Letter: अखिलेश पर किए तीखे सवाल

दरअसल दो पेज के लंबे पत्र में पूजा पाल ने अखिलेश यादव से कई तीखे सवाल पूछे हैं। पूजा पाल ने कहा कि जिस तरह उनके पति की सरेआम हत्या की गई और सपा ने अपराधियों को संरक्षण दिया, उसी तरह अब उन्हें भी धमकियां दी जा रही हैं और उनकी भी हत्या हो सकती है। उन्होंने कहा अगर मेरी भी हत्या होती है, तो सरकार सीधे तौर पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को मेरी हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराए।

पूजा पाल ने कहा कि वह दो बार सपा की मदद के बिना विधायक बनीं, लेकिन पार्टी नेताओं के कहने पर तीसरी बार सपा से चुनाव लड़ीं। मुझे लगा था कि अखिलेश यादव अपराधियों के खिलाफ खड़े होंगे और न्याय दिलाएंगे, लेकिन हकीकत इसके उलट निकली। पूजा ने कहा कि वह डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा है कि मैं अति पिछड़ी जाति की बेटी हूं। मैं अपराधियों के आगे न कभी झुकी हूं, न झुकूंगी। नारी शक्ति कभी हारती नहीं, मैं लड़ूंगी और फिर जीतूंगी।

Related News
1 of 1,586

सपा पर लगाए गंभीर आरोप

पूजा ने कहा सपा में पिछड़े, अति पिछड़े और दलित दूसरे दर्जे के नागरिक हैं, जबकि पहले नंबर पर केवल मुसलमान हैं, चाहे वे कितने भी बड़े अपराधी क्यों न हों। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव और सैफई परिवार हमेशा उनके पति के हत्यारों के पक्ष में खड़ा रहा, जबकि भाजपा सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाकर दिखाया। जब मेरे पति के हत्यारों को सजा मिली, तो अखिलेश यादव और उनकी पूरी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक अपराधियों के साथ खड़ी दिखी। इससे सपा पर मेरा भरोसा पूरी तरह से खत्म हो गया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...