UP Board Result 2022: 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी, तो 10वीं में कानपुर के प्रिंस ने किया टॉप

0 157

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम (UP Board Result 2022) जारी कर दिया है। परिणाम शनिवार 18 जून, 2022 को शाम 4 बजे जारी किए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी तो 10वीं में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है। वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां Intermediate Result पर क्लिक करें। 12वीं परीक्षा में कुल 85.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 81.21 और लड़कियों का पास प्रतिशत 90.15 रहा है। एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली।

ये भी पढ़ें..दिनेश कार्तिक को लेकर दो दिग्गज क्रिकेटरों के बीच छिड़ी बहस, क्या टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगी जगह

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 500 में से 477 अंक प्राप्त बोर्ड परीक्षा में टॉप कर दिया है। वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव और योगेश प्रताप सिंह ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान दिव्यांशी ने बताया कि आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं, उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी है।

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

फतेहपुर की दिव्यांशी 477 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं।
प्रयागराज की अंशिका यादव 475 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं
बाराबंकी के योगेश प्रताप भी 475 अंकों से साथ दूसरे स्थान पर रहे
फतेहपुर के बालकृष्ण 471 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
कानपुर नगर के प्रखर पाठक 470 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
प्रयागराज की जिया मिश्रा भी 470 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम की बात की जाए तो 88.18 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं की परीक्षा पास की है। 91.69 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी है। वहीं 85.25 फीसदी छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। कानपुर नगर के प्रिन्स पटेल ने 10 वीं में टाॅप किया है।

यूपी बोर्ड 2022 की 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रही हैं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05 रहा है।

Related News
1 of 1,792

10वीं के टॉपर की लिस्ट

कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर
दूसरे स्थान पर दो छात्राएं हैं।
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे स्थान पर
कानुपर नगर की किरन कुशवाहा दूसरे नंबर पर
कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर
प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर
सीतापुर से एकता पांचवें नंबर पर
सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर
मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर
वाराणसी के अशुतोष कुमार आठवें नंबर पर
रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होते ही शुभकामनाओं के सिलसिला जारी हो गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि उ.प्र बोर्ड कीे 10वीं ऐर 12वीं कक्षा (UP Board Result 2022) में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावको व गुरुजन को हार्दिक बधाई। यह सफलता सभी विद्यार्थियों का अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन का उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्जवल हो।

बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 4775749 परीक्षा में शामिल हुए और 416940 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...