Lucknow: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले आज से, तीन दिन बदला रहेगा शहर का यातायात

0 139

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई (Ekana Stadium) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शहीद पथ, गोमती नगर विस्तार में रविवार 18 सितम्बर से 21 सितम्बर तक लेजेंड लीग क्रिकेट टी20 मैच खेला जाना है। इस दौरान पास धारक दर्शक के लिए आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग व अवध बस स्टेशन से इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीद पथ गोमती नगर विस्तार लखनऊ जाने के लिए बस सेवा की सुविधा का संचालन किया जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्ज व्यवस्था (छोटे वाहन व बस) ( समय 15.00 बजे से 20.00 बजे तक एवं 22.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक) निम्नवत रहेगी –

ये भी पढ़ें..Indira Rasoi Yojna: अब 8 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, CM ने 512 नई इंदिरा रसोई किया उद्घाटन

कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ (Ekana Stadium) होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन पालीटेक्निक चौराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा कानपुर रोड से सामान्य यातायत शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा।

इस रूट से गुजरने वाला ट्रैफिक बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से सामान्य यातायात गोसाईगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। यहां से वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बायें मुड़कर आदर्श कारागार के सामने से होते हुये मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Related News
1 of 987

उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से सामान्य यातायात उत्तरेठिया अंडरपास चौराहा से शहीद पर चढं़कर अहिमामऊ चौराहा, कमला तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। यहां से वाहन मोहनलालगंज होते हुये अथवा तेलीबाग चौराहा, बाराबिरया चौराहा, करियप्पा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। हुसड़िया अंडरपास चौराहा से सामान्य यातायात हुसडिया अंडरपास चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। यहां से वाहन शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

लालबत्ती चौराहा से सामान्य यातायात लालबत्ती चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा बाराबिरवा होते हये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। इसके अलावा रविवार दिनांक 18 सितम्बर से रात्रि से भारी व बड़े वाहनों की नो इंट्री का समय रात्रि 11: 00 बजे से न होकर उक्त क्रिकेट मैच की समाप्ति के उपरान्त यातायात सामान्य होने तक रहेगा।

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...