इस तारीख से बंद हो जाएगा Yahoo ग्रुप, फटाफट कर लें डाटा ट्रांसफर

Yahoo ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश जारी कर कहा कि पिछले कई वर्षों से उपयोग में लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते 15 दिसंबर से Yahoo ग्रुप्स को बंद करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-गूगल ने सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को बताया KKR के युवा बल्लेबाज की पत्नी

साल 2017 में याहू को खरीदने वाली वेरिजोन ने मंगलवार को इस फैसले का अनाउंसमेंट कर दिया. याहू वेब पर अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है, जो अब अपना सफर इस साल के आखिर में खत्म करने जा रहा है.

याहू ग्रुप्स पिछले कई सालों से इस्तेमाल में लगातार गिरावट का सामना कर रहा है. हमने यह भी देखा कि यूजर प्रीमियम और भरोसेमंद कंटेंट चाहते हैं. हालांकि ऐसे फैसले करना कभी भी आसान नहीं होता है लेकिन, हमें कभी-कभी उन प्रोडक्ट के बारे में कठिन फैसले ले लेने चाहिए जो हमारी लॉन्ग टाइम स्ट्रैटेजी के लिए ठीक हैं. अब हम कारोबार के दूसरे क्षेत्रों पर फोकस करेंगे.

closecontentdatalong timestrategytransferYahoo
Comments (0)
Add Comment