Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिली है। दिल्ली एनसीआर में चक्रवात बिपरजॉय के कारण आज तेज बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। सुबह के वक्त जहां तेज धूप निकली हुई थी। वहीं जैसे-जैसे दिन ढलने लगा वैसे-वैसे मौसम में बदलाव देखने को मिला। इस बीच दोपहर 2।54 बजे के लगभग तेज बारिश (Delhi Rain) देखने को मिली। दिल्ली एनसीआर में हुई इस बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया और हवा में ठंढक घुल गई।

ये भी पढ़ें..Cyclone Biparjoy: गुजरात में बिपरजॉय ने मचाई तबाही, 950 गांव अंधेरे में, सड़कें जलमग्न, सैकड़ों पेड़ उखड़े

दिल्ली एनसीआर में बारिश

भारतीय मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, अक्षरधाम, इंडिया गेट व इसके आसपास के इलकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश शुरू हुई। इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश देखने को मिली। वहीं संभावना जताई जा रही है कि मानेसर जहांगीराबाद में अनूपशहर, मानेसर, अलीगढ़, इगलास में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिपरजॉय के कारण अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है।

बता दें कि बीते कल शाम 6 बजे के करीब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल गुजरात के तट पर हुआ। इसके बाद यहां तेज रफ्तार हवाओं और तेज बारिश (Delhi Rain) ने खूब तबाही मचाई। कहीं पेड़ गिरे तो कहीं बिजली के खंभे। हालांकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार तैनात थी। तूफान के आने से पहले 75 हजार लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने अस्थायी शिविरों तक पहुंचाया था। बता दें कि बिपरजॉय के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Biparjoydelhi hindi newsDelhi NCR rainfallDelhi NCR weatherDelhi RainRainfallदिल्ली में बारिशनोएडा में बारिश
Comments (0)
Add Comment