कोरोना से विधायक का निधन, CM ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने जताया शोक

देश में कोरोना (corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को ये आंकड़ा साढ़े चार लाख के पार पहुंच गया. देश में अब कोविड-19 मरीजों की संख्या 456183 हो गई है. वहीं देश में अब तब 14476 लोगों की जान कोरोना वायरस (corona) के चलते जा चुकी है.

ये भी पढ़ें.. सपा नेता रामगोविंद चौधरी को हुआ कोरोना, PGI में भर्ती

इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस (corona) से संक्रमित थे और अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. वहीं तमोनाश घोष के निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने शोक प्रकट किया है.

ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत-बहुत दुखी, फाल्टा से 3 बार विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष तमोनाश घोष को हमें छोड़कर जाना पड़ा. बीते 35 सालों से वह लोगों और पार्टी के प्रति समर्पित थे. उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से बहुत योगदान दिया.’

सीएम ममता ने कहा, ‘उसने एक खालीपन छोड़ दिया है जिसे भरना मुश्किल होगा. हम सभी की ओर से, उनकी पत्नी झरना, उनकी दो बेटियों, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना.

ये भी पढ़ें..विधायक के इस कारनामे से नाराज अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला

Corona virusMamata BanerjeeTrinamool Congressकोरोना वायरसतृणमूल कांग्रेसममता बनर्जी
Comments (0)
Add Comment