यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 11 PCS का तबादला

लखनऊ नगर आयुक्त बने सीडीओ सोनभद्र अजय द्विवेदी

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया गया। प्रदेश सरकार ने छह आईएएस (IAS) व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। लखनऊ नगर निगम का नया नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को बनाया गया है। इससे पहले इंद्र मणि त्रिपाठी यह पद संभाल रहे थे। अजय कुमार द्विवेदी इससे पहले सोनभद्र में सीडीओ के पद पर तैनात थे।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा कदम, 74 IPS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट..

IAS अधिकारियों के तबादले-

लखनऊ नगर आयुक्त बने सीडीओ सोनभद्र अजय द्विवेदी

डीएम कानपुर देहात आरके सिंह बने वीसी कानपुर प्राधिकरण

नगर आयुक्त गाजियाबाद रहे दिनेश चंद्र बने कानपुर देहात के डीएम

शाहजहांपुर की सीडीओ प्रेरणा शर्मा बनीं

अजय पाल सीडीओ सोनभद्र बनाए गए

महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त गाजियाबाद बने

इन पीसीएस अफसरों का भी तबादला…

वैभव मिश्रा एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ से परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ

लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास

विपिन मिश्रा परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ से एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ

विवेक श्रीवास्तव एडीएम सिटी कानपुर नगर से मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया

अतुल कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम सिटी कानपुर

अभिषेक सिंह एसडीएम कानपुर से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर

गरिमा स्वरूप राजस्व परिषद में ओएसडी से अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखनऊ

इंद्र भूषण वर्मा प्रतीक्षारत से मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़

विद्या शंकर सिंह विशेष सचिव, एपीसी शाखा से उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण

सर्वेश कुमार गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर से सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण

रामजी मिश्र एसडीएम हाथरस से सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Administrative Leveldeputy SP officersIndian Police ServiceIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferPolice Headquarterspolice officersPolitical newspolitics nation newssuspendedtransferuttar pradeshYogi Adityanath GovernmentYogi government
Comments (0)
Add Comment