MaduraiTrain Fire: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन बनी आग का गोला, अब तक इतने लोगों की हुई मौत

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन (MaduraiTrain Fire) के पास भीषण हादसा हुआ है. रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस आग में झुलसने से 10 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्‍वरम जा रही थी. इस दौरान टूरिस्ट कोच में आग लग गई. अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना सुबह करीब 5.15 बजे सामने आई जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी।

वहीं, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिस कोच में आग लगी वह प्राइवेट कोच था. यह कोच शुक्रवार को नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे. गैस सिलेंडर की वजह से कोच में आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस निजी कोच के अलावा किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके साथ ही रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें..Muzaffarnagar Video: महिला टीचर की शर्मनाक करतूत, मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से पिटवाया

दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने कहा, ”कोच में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी. उनका कल (27 अगस्त को) चेन्नई जाने का कार्यक्रम था.” वे चेन्नई से लखनऊ लौटने वाले थे। उन्होंने बताया कि जब कोच खड़ा था तो कुछ यात्री चाय/नाश्ता बनाने के लिए अवैध रूप से लाए गए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके कारण कोच में आग लग गई. यह सुनते ही अधिकांश यात्री बाहर निकल गये। कुछ यात्री डिब्बा अलग होने से पहले ही प्लेटफार्म पर उतर गये।

बालासोर ट्रेन हादसे में 293 लोगों की मौत हो गई

इस हादसे (MaduraiTrain Fire) के बाद लोगों को बालासोर ट्रेन हादसा याद आ गया. इस भीषण हादसे में कुल 293 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें से 287 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। 2 जून की शाम करीब 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर के बहंगा बाजार स्टेशन के पास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे उसके अधिकांश डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों से टकरा गए।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

accidentlucknowMaduraiMadurai railway stationMaduraiTrain FireNational Hindi NewrameshwaramTamil Nadutraintrain fireट्रेनट्रेन में आगतमिलनाडुमदुरैमदुरै रेलवे स्टेशनरामेश्वरमलखनऊहादसा
Comments (0)
Add Comment