विराट के खराब बल्लेबाजी पर सामने आया उनके कोच का ऐसा बयान, जानकर आश्चर्य हो जाएंगे आप

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली पिछले कई मैचों से खराब फॉर्म के चलते रन नहीं बना पा रहे हैं।  इसी बीच कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने सलाह दी है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली पिछले कई मैचों से खराब फॉर्म के चलते रन नहीं बना पा रहे हैं।  इसी बीच कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने सलाह दी है। उन्होंने विराट कोहली से कहा कि, ‘उनको एकेडमी में कुछ दिनों के लिए आना चाहिए और अपने बेसिक्स पर काम करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि ‘विराट को अपने बेसिक्स पर लौटने की जरूरत है।  मैं इस बारे में खुद विराट से बात करूंगा।  कोच राजकुमार ने कहा कि अकेडमी में आकर उसे आत्मविश्वास मिलेगा, जिसकी उसे खास जरूरत है। ‘

विराट के बचपन के कोच ने दी सलाह:

बता दें कि एक पॉडका शो के दौरान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि विराट इन दिनों बल्लेबाजी में अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।  ऐसा करने की उनको कोई जरूरत नहीं है।  अगर वह थोड़ी और स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करे तो जैसा वह पहले करता आया था जल्द ही वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापसी कर सकता है।  वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन कुछ ज्यादा ही सावधानी बरत रहा है।  उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे विकेटों पर विराट को ज्यादा रिश्क लेने की जरूरत है जैसा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने किया।

श्रीलंका टेस्ट में खराब रहा विराट का प्रदर्शन:

दरअसल,भारत में हुए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह खराब फॉर्म की वजह से ज्यादा रन नही बना पाए।  वही पिछले ढाई साल की तरह इस बार भी विराट क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टीक पाए।  मोहाली में जहां उन्हें एक बार बल्लेबाजी का मौका मिला।  लेकिन बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में विराट बड़े आसानी से एलबीडबल्यू आउट हो गए।  वहीं विराट पिछले ढाई साल से क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं।  इसके चलते उनका रन औसत भी गिरता जा रहा है।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Cricket Coach Rajkumar Sharmacricket newsCricket updateslatest cricket newslatest cricket updateslatest sports newslatest sports updateRajkumar Sharma Suggestion on Virat Kohli Formsports newssports updateVirat Kohli Childhood Coachक्रिकेट अपडेटक्रिकेट न्यूजराजकुमार शर्मा का विराट की खराब बल्लेबाजी पर बयानराजकुमार शर्मा क्रिकेट कोचलेटेस्ट क्रिकेट अपडेटलेटेस्ट क्रिकेट न्यूजलेटेस्ट स्पोर्ट्स अपडेटलेटेस्ट स्पोर्ट्स न्यूजविराट कोहली के बचपन के कोचस्पोर्ट्स अपडेटस्पोर्ट्स न्यूज
Comments (0)
Add Comment