साउथ अफ्रीका मुकाबले से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, अचानक राहुल ने छोड़ी कप्तानी

आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान के एल राहुल भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक पुष्टि की गई है। आइए आपको बताते हैं कि भारत की कैसी होगी प्लेइंग इलेवन……

ये खिलाड़ी होगा कप्तान:

दरअसल, नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब चोट के चलते राहुल भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं बीसीसीआई ने टीम की कमान ऋषभ पंत के हांथों में सौंप दी है। इसके अलावा उपकप्तान की जिम्मेदारी अब हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल चैंपियन बनाया है।

बीसीसीआई की तरफ से दी गई जानकारी:

बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट करके बताया गया है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि, “टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल राइट ग्रोइन इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ कुलदीप यादव नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान दाहिने हाथ में चोट लगने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।” इसके अलावा दोनों क्रिकेटर अब एनसीए को रिपोर्ट करेंगे, जहां मेडिकल टीम उनका आगे का आकलन करेगी और इलाज के बाद भविष्य के बारे में फैसला करेगी।

भारत की टी20 टीम:

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

साउथ अफ्रीका टीम:

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डूसन, मार्को यानसेन।

 

 

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

IND vs SAIND vs SA T20 seriesindia vs south africaIndia vs South Africa T20 Seriesindian cricket teamRishabh pantsouth africa cricket teamTemba Bavuma
Comments (0)
Add Comment