बुआ-बबुआ के बीच सीटों का बंटवारा, 37-37 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली — लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपनी- अपनी तैयारियों में जूट गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम को दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बीच हुई बैठक में सीटों का बंटवारा तय हो गया है।

इसमें दोनों पार्टियां 37-37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगी। शेष बची सीटों पर गठबंधन में शामिल अन्य दलों को चुनाव लड़ाने का मौका दिया जाएगा।

बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मायावती की कोठी पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पहुंचे।सूत्रों की माने तो इस दौरान दोनों पार्टी मुखिया के बीच करीब दो घंटे की बैठक हुई, जिसमें सीटों को लेकर सहमति बनी। दोनों पार्टियों ने यह फैसला कर लिया है कि किस-किस लोक सभा सीट पर किस पार्टी का प्रत्याशी होगा। बराबर-बराबर सीटों पर प्रत्याशी उतारने के पीछे बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियां चाहती हैं कि किसी तरह का कोई विवाद न हो।

वहीं सूत्रों की माने तो 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर मायावती लखनऊ व दिल्ली में बैठेंगी, संभावना है कि प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगे। 

Comments (0)
Add Comment